शांति और सुरक्षा
समाज में रहने वाला हर नागरिक शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल चाहता है. शांति और सुरक्षा के माहौल में नागरिक की कार्यशक्ति में इजाफा होता है जिससे समाज, राज्य तथा देश सुदृढ़ होता है. एक शांतिपूर्ण तथा सुरक्षित समाज बनाना हर सरकार का प्राथमिक दायित्व होता है. साथ ही हर नागरिक को भी समाज में शांति तथा सुरक्षा का माहौल कायम करने के लिए प्रयत्नशील होना चाहिए. आज समाज के अधिकांश लोग शांति और सुरक्षा चाहते हैं. हर नागरिक समाज में शांति के साथ सुरक्षित माहौल में रहना चाहता है. एक शांत और सुरक्षित समाज ही सभ्यता निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकता है.
विकासशील इंसान पार्टी समाज में शांति और सुरक्षा कायम रखने के लिए निरंतर प्रयासशील है. हमारा उद्देश्य एक बेहतर समाज निर्माण के लिए हर स्तर पर शांतिपूर्ण और सुरक्षित समाज बनाना है जहां प्रत्येक नागरिक एक बेहतर माहौल में जीवन जी सके.