समान अधिकार
पूरब से लेकर पश्चिम तथा उत्तर से लेकर दक्षिण तक भारत एक है तथा भारतीय संविधान में प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार प्राप्त है. भारत का प्रत्येक नागरिक एक समान है तथा किसी भी आधार पर किसी के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जा सकता है.
विकासशील इंसान पार्टी राज्य तथा देश में प्रत्येक नागरिक के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासशील है. इसी आधार पर हम बिहार में निषाद आरक्षण की मांग कर रहे हैं. देश के तमाम प्रदेशों में रहने वाले नागरिकों के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है.